रायपुर। राजधानी रायपुर के चंडी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी और कुछ ही देर बाद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। एक ही परिवार के दो सदस्यों की इस तरह दर्दनाक मौत से चंडी नगर इलाके में शोक का माहौल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया कर रही है और परिवारजनों से पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित चंडी नगर निवासी राजन गुप्ता लंबे समय से शराब का सेवन करता था और नशे की हालत में अक्सर पत्नी रेखा गुप्ता से विवाद करता था। आज भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि राजन ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद वह घर से निकल गया।
ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद
पत्नी की हत्या के बाद राजन गुप्ता सीधे कचना रेलवे फाटक की ओर पहुंचा और फिर अचानक आती हुई ट्रेन के सामने कूद गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद
घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी रमाकांत साहू, थाना प्रभारी और खम्हारडीह थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है और पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।

