राजनांदगांव। पुरानी रंजिश के चलते नाबालिक द्वारा अपने ही नाबालिक साथी के पेट में किया चाकू से वार कर हमला कर दिया।बसंतपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर लिया है। दरअसल बीते दिनों 25 मई को प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराया कि अपने घर में था तभी रात्रि 08ः00 बजे के लगभग विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक द्वारा इसे फोन लगाकर मछली मार्केट के पीछे लाना पास बुलाने पर प्रार्थी अपनी साथी के साथ वहॉ पर गया और विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक द्वारा इसका मोबाईल मांगकर फ्लाईट मोड में कर अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने की नियत से प्रार्थी के पेट में वार कर हमला किया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में धारा 109 भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु पृथक से टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया। विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक का वारंट प्राप्त होने उपरान्त बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा गया।