पुलिस की तत्‍परता से प्रार्थी का बैग सहित मोबाईल व सोने की ज्‍वेरात सुरक्षित बरामद

राजनांदगांव। प्रार्थी मुकेश निषाद निवासी नागपुर महाराष्‍ट्र अपने पत्नि और बच्‍चो समेत अपने रिश्‍तेदार के घर ग्राम घोरदा टोलागांव में शादी कार्यक्र मे शामिल होने के लिये राजनांदगावं से घोरदा जा‍गीरदार बस से आया एवं अपने दोनो छोटे बच्‍चों लेकर बस से उतर गया लेकिन उनकी पत्नि अपने पास रखे हैण्‍ड बैग में अपना डेढ तोला की सोने की मंगलसुत्र एवं एक नग एप्‍पल कंपनी की मोबाईल को बैग सहित उसी बस में छोड़ दिया ,जिससे पाने के लिये परेशान होकर रोती हुये थाना डोंगरगांव पहूंच जहां पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास के द्वारा तत्‍तपरता से संज्ञान लेते हुये तुरंत संबंधित समय के बस मुंशी व ड्रायवर व बस की पता तलाश किया गया एवं सायबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्‍त कर संबंधित बस के चालक कंडक्‍टर से संपर्क किया गया मोहला मे नाकाबंदी कराकर उक्‍त समान चोरी होने से पहले ही संबंध बस के ड्रायवर को सुचना देकर बैग सहित मोबाईल व सोने की मंगल सुत्र को अपने कब्‍जे में रखकर मोहला स्‍टाफ के सहयोग से थाना डोंगरगाव लाकर प्रार्थी को सुपुर्दनामे पर दिया गया , प्रार्थी के द्वारा आभार जताते हुये थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास को ‘’ सैल्‍युट छत्‍तीसगढ़ पुलिस’’ कहकर सम्‍मान कर सैल्‍युट किया , एवं खुशी जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!