डुमरडीह कला कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित; राजनांदगांव जिले में कोविड-19 केस 11 हुए

राजनांदगांव (पहुना)। जिले के घुमका क्षेत्र अंतर्गत गांव डुमरडीह कला में आज कोविड-19 कोरोना का एक पाॅज़िटिव केस मिलने के बाद उस गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। वहां उसके संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। इससे पहले कल 31 दिसंबर को जिले में 3 और पाॅज़िटिव केस मिले थे। सबको मिलाकर जिले में वर्तमान में 11 कोविड-19 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. तुलावी ने पहुना के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। डाॅ. तुलावी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उस गांव में लगातार जांच में लगी हुई हैं। कोशिश यह की जा रही है कि गांव में कोरोना गाइड लाइन का सभी लोग पालन करें।

error: Content is protected !!