E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान लिंक से रहें दूर, क्लोन वेबसाइट के जरिए हो रही ठगी

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीओ ई-चालान से संबंधित स्कैम सामने आ रहे हैं, जिसमें विभागीय वेबसाईट का क्लोन पेज बनाकर ई-चालान के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम तोडऩे के बारे में धोखाधड़ी तरीके से डराने वाले संदेश एवं मैसेज के माध्यम से लिंक भेजकर जनसामान्य की व्यक्तिगत जानकारी और जमा खाते से पैसे चुरा लेते है। परिवहन विभाग द्वारा जनसामान्य से यह अपील है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए मैसेज लिंक (जैसे .APKफाईल/ किसी व्यक्तिगत नंबर से भेजे गये मैसेज भेजे गये मैसेज लिंक जैसे https://Ink.ink/dgeg2) पर क्लिक न करें। अपने वास्तविक चालान की जांच करने के लिए अधिकारिक विभागीय वेबसाईट  https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकर – चालान के पेज पर पेय ऑनलाईन पर क्लिक कर चालान नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर गेट डिटेल पर क्लिक कर मोबाईल ओटीपी डालकर चालान विवरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

पुलिस एवं परिवहन के प्रवर्तन अमले द्वारा जब भी ई-चालान किया जाता है, पंजीकृत मोबाईल में संबंधित को टेक्स्ट मैसेज अधिकारिक वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in के माध्यम से ही भेजे जाते हैं। कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाईन पैसे का भुगतान न करें और अपने खाते से किसी भी लेने देन से सावधान रहें। किसी भी धोखेबाज कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में निकट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!