ढाबों-रेस्तरां पर मिलेगी ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा

नई दिल्ली. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए हाईवे और एक्सप्रेसवे के किनारे चार्जिंग स्टेशन बढ़ाए जाएंगे. बीते दिनों एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था. इसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने फैसला किया है कि एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे के किनारे स्थित सभी पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएं. साथ ही ढाबों और रेस्तरां पर भी चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा मिलेगी.

भविष्य में पेट्रोल पंपों की एनओसी के लिए आवेदन करने वालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पेट्रोल पंप पर ई-वाहनों की चार्जिंग के लिए बेहतर सुविधा हो. उधर, पेट्रोलिम कंपनियों ने भी पहले से संचालित पेट्रोल पंपों को तीन महीने में अपने यहां चार्जिंग प्वाइंट तैयार करने को कहा है.

साथ ही एनएचएआई जल्द ही सुनिश्चित करने जा रही है कि हाईवे और एक्सप्रेसवे किनारे संचालित होने वाले ढाबों और रेस्तरां पर भी चार्जिंग प्वाइंट हों. एनएचएआई का मानना है कि अगर हाईवे किनारे स्थित ढाबों, होटलों और रेस्तरां पर चार्जिंग की सुविधा मिलेगी तो उससे लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ेगा, क्योंकि सफर के दौरान लोग 100-150 किलोमीटर चलने के बाद कुछ खाने-पीने के लिए रुकते हैं. औसत तौर पर यह अवधि 20-40 मिनट के बीच होती है. अगर इस दौरान लोगों को ढाबों और रेस्तरां पर फास्ट चार्जर की सुविधा मिले तो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने में आसानी होगी.

error: Content is protected !!