मध्यप्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाली घटना आई है। यहां एक महिला के लिए उसके कान का झुमका (earring) मौत का कारण बन गया। मामला शहर के तेजाजी नगर थाना इलाके के भवानी नगर की है जहां गुरुवार शाम को ये दर्दनाक घटना हुई। महिला की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। हर कोई घटना से हैरान है। महिला के पति की एक साल पहले मौत हो चुकी है और अब उसकी मौत के बाद दो बच्चियों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है।
कान का झुमका बना मौत
इंदौर के भवानी नगर में रहने वाली 28 साल की रोशनी सांवले ने घटना से कुछ देर पहले ही दोनों बच्चियों को ट्यूशन भेजा था। रोशनी के भाई शुभमने बताया कि रोशनी घर में पोंछा लगा रही थी इसी दौरान शायद उसके कान का झुमका कूलर की जाली में फंस गया उसने कूलर से झुमका निकालने के लिए हाथ लगाया तो कूलर से करंट लग गया और वो कूलर के पास ही बेसुध हो गई। पिता घर के अंदर पहुंचे तो देखा की रोशनी बेसुध थी उन्होंने हाथ लगाया तो वो गिर गई। जिससे उन्होंने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग भागकर पहुंचे। शुभम ने बताया कि जब लोगों ने रोशनी को हिलाया तो उसका पैर कूलर से टच हो गया जिसके कारण लोगों को भी करंट का झटका लगा।
बच्चियों के सिर से उठा माता-पिता का साया
रोशनी के परिजन के मुताबिक रोशनी के पति की मौत करीब एक साल पहले हो गई थी। पति की मौत के बाद वो रोशनी और उसकी दोनों बच्चियों को अपने साथ घर ले आए थे। पिता के बाद अब रोशनी की भी मौत से दोनों बच्चियों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है। रोशनी के गाल और कान के पास करंट से जलने के निशान भी हैं।