सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर में कांपी धरती, एक घंटे में दो बार भूकंप के तेज झटके, घरों से निकलकर भागे लोग

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बारामूला में एक घंटे के भीतर दो बार से धरती कांपी, जिससे लोग घबरा गए और घरों से निकलकर खुले मैदान और सड़क पर आ गए। सीसमोलॉजी सेंटर ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की है। हालांकि इस दौरान किसी जानमाल की बात सामने नहीं आई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

जम्मू-कश्मीर में दो बार आए भूकंप के झटकों की तीव्रता की सीसमोलॉजी सेंटर ने दर्ज की है। पहले झटके की तीव्रता 4.9 मापी गई है जबकि दूसरा 4.8 तीव्रता वाला रहा। बारामुला में मौसम खराब नहीं होने के बाद भी अचानक तेज झटकों से स्थानीय लोग हैरान हैं।

बता दें कि इससे पहले जम्मू और कश्मीर में 2005 में भूकंप ने भारी तबाही लाई थी। कई हजार लोगों की जान जाने के साथ हजारों बेघर और घायल हुए थे। रिकॉर्ड के मुताबिक 8 अक्टूबर 2005 में 7.4 तीव्रता के साथ भूकंप ने एलओसी के दोनों सीमा क्षेत्र में लोगों की जान ली थी। दोनों तरफ से 69 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी जबकि करीब 70 हजार लोग घायल हो गए थे।

error: Content is protected !!