पाकिस्तान में भूकंप: 5.8 की तीव्रता से कांपी धरती तो मचा हड़कंप, घरों से बाहर भागे लोग….

Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान की धरती आज भूंकप के झटको से कांप उठा. धरती हिलता महशूश करने के बाद डर के मारे लोग ने घर छोड़कर बाहर दौड़ पड़े. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ सड़क में इकट्‌ठा हो गई. भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है. हालांकि किसी बड़े नुकसान या जनहानि की कोई जानकारी नहीं मिली है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आए भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए है.

बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान में 2 अप्रैल को तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया था, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी. शनिवार दोपहर एक बार फिर भूकंप आने लोग काफी डर गए हैं. फिलहाल लेकिन किसी के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई.

शनिवार सुबह पापुआ न्यू गिनी के न्यू आयरलैंड इलाके के तट पर भी 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. जानकारी के मुताबिक, यह झटका कोकोपो से 115 किलोमीटर दूर समुद्र में, 72 किलोमीटर की गहराई पर महसूस हुआ. हालांकि इससे कोई बड़ा खतरा सामने नहीं आया. वहीं इससे पहले भी 5 अप्रैल को पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन तट पर सुबह 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था.

म्यांमार में भूकंप ने दिया गहरा जख्म

गौरतलब है कि म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं. भूकंप इतना शक्तिशाली था कि बैंकॉक से लेकर भारत के दिल्ली-एनसीआर तक इसके झटके महसूस किए गए. इसका असर सिर्फ म्यांमार तक सीमित नहीं रहा. इसके अलावा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इसका प्रभाव देखने को मिला, जहां एक इमारत गिरने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!