जम्मू कश्मीर के इन 2 जिलों में लगे भूकंप के झटके, जानें क्या थी तीव्रता

श्रीनगर: भारत में एक बार फिर से धरती डोली है. इस बार जम्मू-कश्मीर में एक आज गुरुवार को धरती कांप उठी. किश्तवाड़ और डोडा जिले में दोपहर को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप करीब दोपहर 12.04 बजे आया. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई. इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके कुछ सेकेंड के लिए ही महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घर से बाहर आ गए. भूकंप के लिहाज से जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्र संवेदनशील हैं. इन क्षेत्रों में लगातार भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. इससे पहले भी घाटी में कई बार भूकंप के बड़े झटके महसूस किए जा चुके हैं. किश्तवाड़ जिले में भी कई बार भूकंप आ चुका है.

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही किश्तवाड़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 दर्ज की गई थी. इस दौरान भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं आया था. भूकंप 8 जनवरी रविवार रात करीब 11.15 बजे आया था. वहीं 5 जनवरी को भी भूकंप के झटके लोगों ने झेला था. इसकी तीव्रता दोनों से अधिक थी. रिक्टर स्केल पर 5.9 की तीव्रता दर्ज की गई थी.

इस दौरान भूकंप भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में महसूस किया गया था. भूकंप पर नजर रखने वाले अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया था कि भूकंप भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में महसूस किया गया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट में कहा था कि 5.9 तीव्रता का भूकंप शाम  7.55 बजे आया था.

error: Content is protected !!