छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भूकंप के झटके, मौसम विभाग ने दी जानकारी

 

रायपुर। सुबह मध्यप्रदेश में आए भूकंप की झटके बिलासपुर में भी महसूस किए गए। इसमें किसी प्रकार की जान माल की हानि की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे आया। सुबह 8 बजकर 43 मिनट 59 सेकंड पर आए भूकंप की तीव्रता 3.9 आंकी गई है। मध्यप्रदेश के डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर झटके महसूस किए गए।

मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी एचपी चंद्रा ने बताया कि बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर से लगे अमरकंटक के क्षेत्र भूकंप को लेकर संवेदनशील माना जाता है। यह क्षेत्र डिंडोरी और जबलपुर से जुड़ा हुआ भी है।

error: Content is protected !!