EC ने जयराम रमेश से मांगा जवाब, कांग्रेस नेता ने अमित शाह पर लगाया था देशभर के 150 कलेक्टरों को फोन करने का गंभीर आरोप

 नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल जारी किए जा चुके हैं। विपक्षी दल ने इन अनुमानों को खारिज किया है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से उनके एक बयान पर आज शाम तक जवाब मांगा है। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से आरोप लगाया कि वोटों की गिनती से कुछ दिन पहले गृह मंत्री (अमित शाह) ने देशभर के 150 डीएम को कॉल किया है। चुनाव आयोग ने इस सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा है।

naidunia_image

राहुल गांधी ने क्यों कहा, ‘सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है’, देखिए वीडियो

इस बीच, रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है। यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है।’

जब मीडिया ने राहुल से पूछा कि इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो राहुल गांधी ने पूछा- ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है?’

राहुल गांधी का कहना था कि इंडी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 295 सीट मिलेंगी।

Exit Polls 2024 पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

ये एग्जिट पोल झूठे हैं। इंडी गठबंधन को 295 से कम सीटें नहीं मिलने वाली हैं। ये एग्जिट पोल फर्जी हैं क्योंकि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए नंबर हैं। वे एक मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं, वे विपक्षी दलों, चुनाव आयोग, मतगणना एजेंटों, रिटर्निंग अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा माहौल बना रहे हैं कि वे वापस आ रहे हैं लेकिन वास्तविकता पूरी तरह से अलग है। – जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी

error: Content is protected !!