रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा – इस अंजुमन में उनको आना है बार बार…वे अभी आए हैं। वे फिर आएंगे। चुनाव तक बार बार आएंगे। केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की ओर से हमें डराने धमकाने की कोशिश कर रही हैं। जनता जानती है। बता दें कि रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद जिले में ईडी का छापा पड़ा है ।
इन प्रमुख शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी देर रात पहुंच चुके थे और सुबह 5:00 बजे अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा गया। एक ही वक्त पर ईडी के अधिकारी 10 से ज्यादा जगहों पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं।
जिन जगहों पर छापा मारा गया है उनमें कारोबारी और CA शामिल हैं। ED के अफसर सीआरपीएफ की टीम के साथ दबिश दी है। अधिकारियों और कारोबारियों के घरों में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इन अधिकारियों और कारोबारियों को लेकर ईडी को करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन की सूचना मिली थी। इसी संबंध में जांच की जा रही है। कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर और अग्रसेन मार्ग पर तीन व्यापारियों के ठिकानों में ED की टीम ने दबिश दी है। पुलिसकर्मियों को घर और कार्यालय के पास तैनात किया गया है। आरकेटीसी कंपनी के दफ्तर, ट्रांसपोर्टर राजकुमार अग्रवाल के घर और दफ्तर और कोल व्यवसायी संजय जायसवाल के घर पर कार्रवाई चल रही है।
इस अंजुमन में उनको आना है बार बार…
वे अभी आए हैं। वे फिर आएंगे। चुनाव तक बार बार आएंगे।
केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की ओर से हमें डराने धमकाने की कोशिश कर रही हैं।
जनता जानती है। pic.twitter.com/PXk2Ky2Uay
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 11, 2022