रायपुर. केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रायपुर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के ठिकाने पर छापा मारा है. बताया जा रहा कि मामला ऑनलाइन सट्टा महादेव एप व मनी लांड्रिंग से जुड़ा है. डॉक्टर के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियो ने जुबेस्ता अस्पताल के मालिक डॉ. दल्ला को अपनी कस्टडी में ले लिया है. जल्द ही उन्हें पेश कर रिमांड मांगी जा सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जुबेस्ता अस्पताल के मालिक डॉक्टर दल्ला के तार महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़ रहे हैं. साथ ही उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत इडी के पास मौजूद है. इडी के पुख्ता सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों की टीम को डॉ. दल्ला के ठिकानों से करोड़ों रुपए नगदी, कई किलो जेवरात और जमीनों के कागजात हाथ लगे हैं, जिसकी जांच ईडी की टीम कर रही है.
डॉ. दल्ला एक समय राज्य सरकार के सिकलसेल रिसर्च संस्था से जुड़े हुए थे. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में ईडी 6 से अधिक मामलों की जांच कर रही है. इसमें कथित शराब और कोयला घोटला के साथ डीएमएफ घोटला, जल जीवन टेंडर घोटला, एनएच के लिए अधिग्रहित भूमि और धान की मिलिंग का मामला शामिल है.