ED Raid On Raj Kundra: इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आई है। पोर्नोग्राफी (Pornography) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर ईडी ने एक साथ छापा मारा है। ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है।
दरअसल ईडी ने मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील सामग्री तैयार करने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सहित कई अन्य लोगों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की है।
खबर अपडेट हो रही है.