छत्तीसगढ़ में ED का बड़ा एक्शन, IAS- MLA और कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश

सूत्रों के मुताबिक आज शुक्रवार की सुबह यह छापेमार कार्रवाई रायपुर में IAS अधिकारी पी. अंबलग्न के निवास पर हो रही है. यहां ईडी के साथ भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे हैं, जिन्होंने आईएएस के आवास को पूरी तरह से घेर लिया है.

रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से इस समय छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई हो रही है. ईडी की एक दर्जन से अधिक टीमें राजधानी रायपुर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक दबिश दे रही हैं. यह कार्रवाई एक आईएएस अधिकारी के अलावा विधायक, कारोबारी और व्यवसायियों के ठिकानें पर एक साथ हो रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इन सारी कार्रवाई का आपस में कोई लिंक है या नहीं. फिलहाल ईडी के अधिकारियों ने भी कोई टिप्पणी करने से मना किया है.

ईडी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की अल सुबह यह छापेमार कार्रवाई रायपुर में IAS अधिकारी पी. अंबलग्न के निवास पर हो रही है. यहां ईडी के साथ भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे हैं, जिन्होंने आईएएस के आवास को पूरी तरह से घेर लिया है. इसी प्रकार अगली कार्रवाई पटेल ट्रांसपोर्टर्स के रायपुर और बिलासपुर स्थित ठिकानों पर हो रही है. इन दोनों ठिकानों को भी सीआरपीएफ व अन्य केंद्रीय बल के जवानों ने बाहर से घेर रखा है. जबकि अंदर ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक महासमुंद में भी एक नेता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है.

आपस में कनेक्ट हो सकते हैं मामले

ईडी के सूत्रों की माने तो राज्य में 18 से अधिक स्थानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है. इनमें से कुछ ठिकाने तो सीधे तौर पर आपस में कनेक्ट हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि बाकी ठिकानों में भी कुछ ना कुछ आपस में कनेक्शन है. अधिकारियों के मुताबिक यह मामला प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेताओं के आपसी गठजोड़ से भ्रष्टाचार का है. इसके चलते ईडी ने प्रदेश में अलग अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी पी अंबलग्न के अलावा महासमुंद के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

छापेमारी को लेकर चर्चा गर्म

ईडी की यह कार्रवाई एक आईएएस के अलावा विधायक, कारोबारी और व्यवसायियों के ठिकाने पर एक साथ हो रही है. ऐसे में चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने सुबह सुबह ही अशोका टावर स्थित ऐश्वर्या किंग्डम शंकर नगर के कुछ बंगलों में रेड शुरू की. ठीक इसी समय ईडी की दूसरी टीम ने शहर के कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी. जिन घरों में ये रेड चल रही है, उनमें आईएएस अधिकारी, कारोबारी और राजनीति से जुड़े लोग रहते हैं.

गुरुवार को ही रायपुर पहुंची थी टीम

सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी के लिए ईडी की टीमें गुरुवार को ही रायपुर पहुंच गई थीं. ईडी की इन 20 से अधिक टीमों ने पूरी रात दबिश वाले स्थानों की रैकी की और सुबह होते ही सुरक्षा बलों के साथ दबिश शुरू कर दी. हमारी टीम ने इस संबंध में ईडी से बात करने की कोशिश की, लेकिन ईडी ने कार्रवाई जारी रहने तक कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

error: Content is protected !!