बाजार में ‘ब्लैक मंडे’ का असर, 1400 अंक टूटा सेंसेक्स और निवेशकों के डूबे 8 लाख करोड़ रुपये

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को बाजार ऐसा गिरा है कि इसे ‘ब्लैक मंडे’ कहना गलत नहीं होगा. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1400 अंक से ज्यादा टूट चुका है. सेंसेक्स और निफ्टी (Nifty) दोनों 2.5-2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये हुए साफ
आज की गिरावट में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देखें तो निवेशकों के कुल 8 लाख करोड़ रुपये साफ हो चुके है. शुक्रवार को देखें तो बाजार पूंजीकरण 270 लाख करोड़ रुपये था जो आज गिरकर 262 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है.

दोपहर 1.45 पर बाजार का हाल
Nifty का हाल देखें तो दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर निफ्टी में 447.30 अंक यानी 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 17,169.85 पर कारोबार हो रहा है. यानी निफ्टी ने 17200 का अहम मनोवैज्ञानिक स्तर भी तोड़ दिया है. इसी समय पर सेंसेक्स 1466.82 अंक यानी 2.48 फीसदी टूटकर 57,570 पर कारोबार कर रहा है.

लगातार पांचवे दिन शेयर बाजार में गिरावट-एक हफ्ते में साफ हुए 18 लाख करोड़ रुपये 
स्टॉक मार्केट में ये लगातार पांचवें दिन की गिरावट के चलते कुल मिलाकर पांच दिन में बाजार 3471 अंक टूट गया है. पिछले हफ्ते भी लगातार चार दिन की गिरावट में सेंसेक्स 2271 पॉइंट गिर गया था. आज की 1224 अंक की गिरावट देखी जाए तो इसे मिलाकर पूरे 3500 पॉइंट की गिरावट बाजार में देखी जा रही है. पिछले हफ्ते की सेंसेक्स की गिरावट में बुधवार और गुरुवार को ये 656 अंक और 634 पॉइंट टूटा था. एक हफ्ते में मार्केट कैपिटलाइजेन 18 लाख करोड़ रुपए घट गया है क्योंकि पिछले सोमवार को यह 280 लाख करोड़ रुपये पर था.

आज की गिरावट ने बढ़ाई चिंता
आज बाजार शुरू होने से पहले के संकेतों से ऐसा लग रहा था कि बाजार शायद ऊपरी स्तरों पर कारोबार करते दिखेंगे लेकिन इसकी ओपनिंग ही रेड जोन में हुई. हरेक पल के साथ इसमें गिरावट बढ़ती हुई दिखी. निफ्टी ने 17300 का ऊपरी स्तर भी तोड़ दिया और इसमें 2 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखी. इस गिरावट से निवेशकों पर भारी चिंता सवार
हो गई है और ये बाजार के सेंटीमेंट के लिए अच्छा नहीं है.

 

error: Content is protected !!