खबर का असर : कमजोर व बेघर लोगों को ठंड व शीत लहर से बचाने नगर निगम द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण

राजनांदगांव। छत्तीसगढ शासन नगरीय प्रशासन व विकास विभाग द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्रों में समाज के कमजोर, बेघर व जरूरतमंद लोगों को ठंड व शीत लहर से बचाने स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कम्बल एवं अन्य कपड़े बाटने एवं निगम सीमाक्षेत्र में निर्धनों व श्रमिकों को शीत लहर से बचाने अलाव जलाने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के अनुक्रम में निगम सीमाक्षेत्र में पॉच स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है और कल रात्रि महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों व पार्षदों द्वारा फ्लाई ओव्हर के नीचे, बस स्टैण्ड और रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में अस्थाई रूप से निवासरत लोगों को कम्बल का वितरण किया गया।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि बढ़ते ठंड एवं शीत लहर को ध्यान में रखते हुये समाज के गरीब बेघर लोगों व जरूरतमंदों को कम्बल एवं अन्य आवश्यक कपड़े उपलब्ध करानें तथा अलाव जलाने के निर्देश शासन द्वारा दिया गया था, निर्देश के परिपालन में रात्रि में फ्लाई ओव्हर के नीचे, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को कम्बल का वितरण किया गया। इसी प्रकार आशा नगर में निवासरत कुष्ठ रोगीयों के अलावा अन्य जरूरतमंद लोगों को भी कम्बल वितरित किया जायेगा। इसके अलावा नगर निगम द्वारा नगर के निर्धनों एवं श्रमिक जनों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए पोस्ट आफिस चौक, मेडिकल कालेज पेन्ड्री, नया व पुरान बस स्टैण्ड एवं चिखली देशमुख होटल के पास अलाव जलाया जा रहा है। आवश्यकतानुसार शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने जरूरतमंद लोगों केा ठंड एवं शीत लहर से बचाने की चिन्ता कर सवेदनशीतला का परिचय देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का आभार व्यक्त किया हैै।
कम्बल वितरण अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य विनय झा, गणेश पवार, पार्षद ऋषि शास्त्री व शरद पटेल, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित उप अभियंतागण व निगम का अमला उपस्थित था।

खबर का असर

सम्पूर्ण जानकारी के किये लिंक पर क्लिक करें

शीतलहर की चपेट में संस्कारधानी

error: Content is protected !!