‘आरआरआर’ की रिलीज टलने के बाद इसकी कमाई में करीब 100 करोड़ रुपए तक का घाटा हो चुका है। फिल्म की रिलीज में अब जितनी देरी होगी उतना ब्याज का खर्च भी बढ़ता जाएगा। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन और दूसरे राइट्स 890 करोड़ रुपए में बेचे गए थे।
अब नए सिरे से रिलीज के वक्त कुछ डील्स रीनेगोशिएट होंगी। 7 जनवरी को इस फिल्म को सोलो रिलीज का फायदा मिल रहा था लेकिन, नए सिरे से रिलीज के वक्त यह फायदा नहीं मिला तो कमाई में और कमी हो सकती है।
अब तक के प्रमोशन पर 20 करोड़ बेकार हुए
आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर बीते एक महीने से साउथ इंडिया के हर बड़े शहर और मुंबई समेत देश के दूसरे हिस्सों में प्रमोशन कर रहे थे। फिल्म में कैमियो कर रहे अजय देवगन और आलिया भट्ट भी कई प्रमोशन में उनके साथ थे। टीवी रियलिटी शो में अपियरेंस के अलावा कई सारे लाइव इवेंट भी हुए थे। यह सब और सोशल मीडिया प्रमोशन मिलाकर मेकर्स अब तक 20 करोड़ से ज्यादा अमाउंट खर्च कर चुके हैं।
अब फिल्म की नई रिलीज डेट जब भी फाइनल होगी, तब फिर से प्रमोशन का खर्च होगा ही। शायद, एक बार रिलीज पोस्टपोन होने के बाद फिर बज बनाने के लिए ज्यादा खर्च भी करना पड़ सकता है। अभी 20 करोड़ तो डूबे ही हैं, अगले 3-4 महीने बाद जब फिल्म फिर रिलीज होगी तब दोबारा 20-30 करोड़ का खर्च करना होगा।