Gold-Silver Price Today: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच पिछले कई दिनों से चल रही जंग का असर भारत में सोने-चांदी के दाम पर भी पड़ा है. देश में सोने-चांदी के रेट्स में आज बड़ा उछाल आया है. जहां दस ग्राम सोने की कीमत 53 हजार को पार कर गई है तो वहीं, एक किलो चांदी के रेट 70 हजार के करीब पहुंच गए हैं. सोने के दाम तकरीबन 1500 रुपये बढ़ गए हैं, जबकि चांदी करीब 2 हजार रुपये महंगी हुई है. सोने-चांदी के दाम जारी करने वाली वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 53234 रुपये में बिक रहा है. 995 शुद्धता के सोने के दाम 53021 रुपये हैं. वहीं, 916 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत 48762 रुपये हो गई है. उधर, 750 प्योरिटी वाला सोना 39926 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम भी बढ़ गए हैं. आज इसकी कीमत 31142 रुपये पहुंच गई है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़कर 69920 रुपये हो गए हैं.
Gold and Silver Rate:
सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट शुद्धता सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 53234 सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 53021 सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 48762 सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39926 सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31142 चांदी (प्रति 1 किलो) 999 69920 पिछले हफ्ते के मुकाबले कितने बढ़े सोने-चांदी के दाम? सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी होते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज 999 प्योरिटी वाला सोना बीते शुक्रवार के मुकाबले 1450 रुपये बढ़े हैं, जबकि 995 प्योरिटी वाला सोना आज 1444 रुपये महंगा हो गया है. 916 शुद्धता का सोना आज 1328 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 1088 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 शुद्धता का सोना 848 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, एक किलो चांदी के दाम की बात करें तो बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज इसकी कीमत 1989 रुपये बढ़ी है.