जिला भाजपाध्यक्ष का पुतला दहन

राजनांदगांव। नगर के वार्ड क्र. एक बजरंगपुर नवागांव में आज जिला भाजपा अध्यक्ष का पुतला दहन होने के समाचार हैं।
इस संबंध में वार्ड पार्षद राजा तिवारी ने जिला भाजपा अध्यक्ष को निशाना साधते हुए कहा कि अध्यक्ष का उनके 15 साल के शासनकाल में शायद कभी पुतला दहन नहीं किया गया था, लेकिन आज बजरंगपुर नवागांव के वार्ड के लोगों ने हफ्ता भर से उन पर (पार्षद पर) दबाव बनाया कि वे उनका पुतला दहन करने आगे आयें। वार्ड पार्षद होने के नाते सामने आना पड़ा और वार्डवासियों ने उनके नेतृत्व में पुतला दहन किया। श्री तिवारी ने कहा कि वे स्वयं भले ही कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद हैं पर पुतला दहन का निर्णय वार्डवासियों का था।
वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड में अध्यक्ष ने अपने 15 साल के कार्यकाल में शराब दुकान खुलवाने की कोशिश की थी जिसका वार्डवासियों ने विरोध किया था। वहीं बाद में यह भ्रामक प्रचार कर रहे थे कि बजरंगपुर वार्ड में गुपचुप तरीके से शराब दुकान खुलने वाली है, जबकि आबकारी विभाग इसका खंडन कर चुका है कि बिना विज्ञप्ति-निविदा के शराब दुकान नहीं खुल सकती।
उक्त संबंध में कोतवाली थानांतर्गत चिखली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक श्री साहू ने बताया कि मधुसूदन का आज दोपहर एक बजे नवागांव में पुतला दहन हुआ है। पुतला दहन करने की सूचना एक घंटा पहले मिली थी।

 

error: Content is protected !!