राष्ट्रीय शालेय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में एकता ने जीता स्वर्ण पदक

राजनांदगांव. नगर के जय भवानी व्यायाम शाला में अभ्यासरत वेटलिफ्टर खिलाडिय़ों के द्वारा नगर के लिये एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर नगर को गौरवान्वित किया। जय भवानी व्यायाम शाला के संरक्षक अमित आजमानी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया स्कूल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि 6 से 12 जून  तक एन.सी.टी. दिल्ली में संपन्न हुई।
उक्त स्पर्धा में नगर की एकता बंजारे (महारानी लक्ष्मीबाई हा.से.स्कूल सत्र 12वीं कामर्स की छात्रा, रितेश यादव (रॉयल किड्स राजनांदगांव ) का छात्र ने उक्त स्पर्धा में अंडर 19वर्ष की स्पर्धा में भाग लेकर एकता बंजारे 71 कि.ग्रा. वर्ग में 147 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश  राजनांदगांव, जिला को गौरवान्वित किया। उल्लेखनीय है कि देश के प्रमुख महानगर पंजाब, असम, बिहार, हरियाणा, गुजरात, आ.प्र., राजस्थान, केरल, दिल्ली, हि.प्र., उ.प्र., म.प्र., महाराष्ट्र, झारखंड आदि प्रदेशों के खिलाडिय़ों को पछाडते हुये स्वर्ण जीता। रितेश यादव 77 किग्रा. वर्ग में कुल वजन 208 उठाकर बेस्ट ऑफ सिक्स में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहें।
आज उनके नगर आगमन पर जय भवानी व्यायाम शाला के पदाधिकारियों के द्वारा बाजे गाजे एवं फटाखों के साथ उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने मिठाई से खिलाडिय़ों का मुंह मीठा कराया एवं आशीर्वाद दिया। इस स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित आजमानी, शेख वसीम, अशोक श्रीवास, डोमन महोबिया, नीरज शुक्ला, नितिन शर्मा, गोलु यादव, दीपक सोनी, मनोज यादव, एनआईएस कोच, अजय लोहार, रवि गुप्ता, कांग्रेस खेल कूद शहर अध्यक्ष मनीष गौतम, सुखराम मेश्राम, ईश्वर सेन, हिरामन यादव, तामेश्वर बंजारे, अंजू बंजारे, खिलेश्वर बंजारे, प्रतिमा बंजारे एल्डरमेन नगर पालिका निगम, रिखीराम गेण्ड्रे पूर्व अध्यक्ष जिला सतनामी सेवा समिति, दशरथ वरैय्या आजीवन सदस्य जिला सतनामी सेवा समिति, सुनीत भुनिया, रिमझिम मैगी, मानसी यादव, तानिया बंजारे, निकिता बंजारे, रागिनी साहू, रंजना यादव, सोनाली यदु, दामिनी सिन्हा, नेहा सोनम, अंजली, साक्षी राजपूत,  आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला वेटलिफ्ंिग संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।

error: Content is protected !!