राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जो कि राजनांदगांव के वर्तमान विधायक भी हैं, जिले के डोंगरगांव तहसील थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुमर्दा अब से कुछ ही देर बाद पहुंच रहे हैं। एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा ने बताया कि किसान सुरेश कुमार कंवर आत्महत्या मामले में कुमर्दा किसानों की क्रमिक भूख हड़ताल विगत दो हफ्ते से चल रही है। डॉ. सिंह मृतक की पत्नी गैंदबाई से भी मुलाकात कर हाल-चाल पूछेंगे। बताया कि आंदोलन स्थल पर अभी ज्यादा भीड़ नहीं है।
पचास लाख के मुआवजे की मांग को भाजपा का समर्थन
उक्त संबंध में भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साव ने बताया कि मृत किसान के परिवार ने 50 लाख रूपये के मुआवेजे की मांग की है जिसे भारतीय जनता पार्टी का समर्थन है। ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह तथा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत व पूर्व मंत्री अकरम कुरैशी भी कुमर्दा होकर आ गये हैं।