चुनाव ब्रेकिंग : टिकट वितरण से नाखुश कोहका वार्ड के स्थानीय निवासियों ने कही अपनी मन की बात

वार्ड को चाहिए अमन के साथ विकाश

भिलाई। लंबे समय के इंतजार के बाद भिलाई नगर निगम के चुनाव को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। कई वार्डो में भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टी में टिकट को लेकर अभी भी मतभेद जारी है। बहुत से ऐसे नेता अभी भी टिकट वितरण को लेकर असंतुष्ट हैं। वार्ड के वरिष्ठ गण भी टिकट वितरण के फैसले को लेकर दोनों ही पार्टी में असहमति जाहिर किए हैं। हाल ही में ऐसे नजारे कोहका क्षेत्र में भी देखने को मिला जहां पर सूत्रों के मुताबिक टिकट वितरण से वहां के स्थानीय लोग एवं युवाओं में नाराजगी देखने को मिली, स्थानीय लोग एवं वहां के युवा समिति द्वारा युवा नेता अमन सोनी को टिकट दिया जाए इस बात की प्रयास विगत कई महीनों से की जा रही थी, आपको बता दे कि युवा प्रत्याशी अमन सोनी भिलाई के स्थानीय निवासी हैं और स्थानीय लोगों में काफी चर्चित है।
कुछ सालों से वार्ड के युवाओं एवं बुजुर्गों के प्यार से अमन सोनी लोकप्रिय रहे हैं, महामारी के समय से वैक्सीनेशन का कार्य हो या कोरोना काल में मजदूरों की सहायता करनी हो , हर परिस्थिति में वार्ड के सभी नागरिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर परिस्थितियों का सामना किया। कई धार्मिक कार्यों में कई समितियों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता रहा। वार्ड के विकास एवं प्रगति को लेकर हर वक्त तत्पर एवं निरंतर वार्ड के सौंदर्यीकरण के लिए कई कार्य किया गया। इस बार इस वार्ड की स्थानीय लोगों की मानें तो वार्ड को एक युवा पार्षद की जरूरत है। जो निरंतर तत्परता से वार्ड के सभी कार्यों को निर्धारित समय पर कर सके। टिकट वितरण के बाद ऐसे हालत कई वार्डों में देखने को मिल रहे हैं ऐसे में पार्टी क्या तय करती है यह समय ही बताएगा।

error: Content is protected !!