रेणु जोगी को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस….

कोटा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रत्याशी रेणु जोगी को सरकारी भवन और बिजली खम्भे में पार्टी का झंडा लगाने के मामले में निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजा है. इसमें सरकारी भवन और बिजली के खंभे से झंडे को हटाने के साथ 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. विरूपण नहीं हटाने अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

वही भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को जारी नोटिस में बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत किया है कि भाजपा प्रत्याशी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर महतारी वंदन योजना का पंजीयन फार्म भरवाया जा रहा है. इस पंजीयन फार्म को भरने से परिवार की महिलाओं की 1000 रुपए प्रतिमाह और सालाना 12000 रुपए देने का प्रलोभन दिया जा रहा है.

error: Content is protected !!