रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग की पूरी टीम इस वक्त छत्तीसगढ़ में मौजूद है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के नेतृत्व वाली यह टीम कल यानी 24 अगस्त को पूरे दिन बैठकों में व्यस्त रही। सीईसी राजीव कुमार आज 25 अगस्त को राज्य के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ 5 संभाग आयुक्त और 7 रेंज के पुलिस आईजी के साथ पुलिस मुख्यालय के आला अफसर भी मौजूद रहेंगे। सीईसी की बैठक को लेकर अफसरों की धड़कने तेज हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने आज एनफोर्समेट एजेंसियों की बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की तथा एनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष… pic.twitter.com/MDqGvYxiHp
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) August 24, 2023