ग्वालियर। ग्वालियर में आगजनी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्वालियर-आगरा नेशनल हाईवे पर हाई टेंशन तार टूटने के कारण भीषण आग लग गई। आग देख आस-पास भगदड़ मच गई। हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे रखे प्लास्टिक के पाइपों पर बिजली का तार गिर गया। जिस वजह से पाइपों में भीषण आग लग गई। 1 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है।
आज सुबह ही मालनपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी कारों में अचानक भीषण आग लग गई थी। आग से जलकर तीनों कार राख हो गई है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर पाया काबू। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।