नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी खरीदी है. खबर के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 28 फीसदी तक बढ़ गए.
ट्विटर की 9.2% हिस्सेदारी खरीदी
रेगुलेटर फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी में 9.2% पैसिव हिस्सेदारी ली है. एलन मस्क शुरू से ही ट्विटर (Twitter) की नीतियों के आलोचक रहे हैं. वो आए दिन इसको लेकर ट्वीट करते रहते थे. पिछले दिनों ये भी खबर आई थी कि वो ट्विटर को टक्कर देने के लिए नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू करेंगे.
#BREAKING | Elon Musk buys 9% stake in Twitter, stock jumps 25% pic.twitter.com/mGguYrwKGj
— WION (@WIONews) April 4, 2022
नए प्लेटफॉर्म शुरू करने की आई थीं खबरें
ब्लूमवर्ग में छपी एक खबर के मुताबिक, मस्क के ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 28.49% बढ़कर 50.51 डॉलर पर थे. हाल ही में मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर अभिव्यक्ति की आजादी के सिद्धांत के मामले में फेल है.
अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर ट्विटर से किया था सवाल
उन्होंने 25 मार्च को एक ट्वीट में कहा था कि ‘एक कामकाजी लोकतंत्र के लिए अभिव्यक्ति की आजादी जरूरी है.’ उन्होंने ट्विटर से सवाल किया था कि क्या ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है.’