उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ गबन कांड की मुख्य आरोपी उषा राजे (Usha Raje) के बैंक लॉकर से कुबेर के खजाने जैसा माल निकला है। तलाशी के दौरान लॉकर से 4 किलो सोना और 4 किलो चांदी के अलावा पांच प्लाट सहित अन्य प्रॉपर्टी के कागजात मिले है । जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है ।
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए 15 करोड़ के गबन के मामले में गिरफ्तार पूर्व जेल अधीक्षक उषा राजे से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है । इस दौरान पुलिस को रोजाना नई-नई जानकारियां हाथ लग रही है जिनके सहारे पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है । गुरुवार पुलिस ने सेठी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में उषा राजे के बैंक लॉकर की जांच की । इस दौरान लॉकर से 4 किलो सोना, 4 किलो चांदी, भोपाल में स्थित चार प्लॉट और एक फ्लैट के अलावा चांदी के बर्तन मिले।
आज उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने जेल गबन कांड के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि अभी तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि चार आरोपी अभी फरार है । एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से अभी तक 3 करोड़ से अधिक की रिकवरी हो चुकी है, इसके अलावा अभी और रिकवरी की जाना शेष है । एसपी के मुताबिक इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी । पुलिस ने एसआईटी में अब अभियोजन अधिकारियों को भी शामिल कर लिया है, ताकि केस डायरी मजबूत बन सके और आरोपियों को सजा मिल सके।
100 जेलकर्मियों के पीएफ अकाउंट में की सेंधमारी
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में सेंधमारी हुई। जेल अकाउंटेंट द्वारा अपने दो जेल प्रहरी साथियों के साथ पिछले 5 साल से जेल कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाल लिए गए। खास बात ये है कि न तो पीड़ितों ने पीएफ निकालने के लिए आवेदन किया, न ही दस्तखत किए, फिर भी उनके पीएफ अकाउंट से पैसे निकल गए। ट्रेजरी के अफसर के अफसर ने इस गबन को पकड़ा था। जेल में हुए गबन के इस मामले में 18 मार्च को पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को पुलिस ने जेल से हिरासत में लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें रिमांड में लिया गया। जिसके बाद से मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं।