भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते उसे खेत में ही उतारा गया। वहीं सूचना मिलते ही इंडियन एयरफोर्स के जवान मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का AH 64 E अपाचे हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से अपाचे हेलीकॉप्टर को भिंड जनपद के एक गांव के एक खेत में उतारा गया। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
वहीं सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना के जवान मौके पर पहुंचे। हालांकि आपात लैंडिंग के दौरान पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है। अपाचे को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है