गुना। मध्यप्रदेश में बीते दिनों से मौसम खराब है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश और बदली के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। विजिबिलिटी कम होने के कारण आज एक बड़ा हदसा टल गया। प्रदेश के गुना जिले के मृगबास में पठार पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।
हेलीकॉप्टर भोपाल से जयपुर जा रहा था। कम विजिवल्टी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। मौसम खराब होने की वजह से देखने में परेशानी हो रही थी। हेलीकॉप्टर में 2 पायलेट सहित 1 इंजीनियर सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली।