कलेक्टर डोमन सिंह को दी गई भावभीनी विदाई…

राजनांदगांव। कलेक्टर  डोमन सिंह को आज जिला पंचायत सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गई। निवर्तमान कलेक्टर  डोमन सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की अपेक्षा के अनुरूप विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न हुआ। जिला प्रशासन में सभी ने टीम वर्क में काम किया और निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राजनांदगांव जिले की टीम बहुत अच्छी है। एक परम्परा भी रही है और यह माना जाता रहा है कि राजस्व के रिकार्ड के संधारण में यहां बहुत ही अच्छा कार्य किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मुझे यहां कार्य करने का अवसर मिला। निर्वाचनकार्य के लिए लक्ष्य लेकर कार्य किया गया, ताकि सभी व्यवस्थित रहें और निर्वाचन कार्य बिना किसी तनाव के निर्विघ्न संपन्न हुआ। जिले में लोकहित से जुड़े विभिन्न तरह के नवाचार किए गए। स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी अभियान एवं मेरा परिवार हेलमेट परिवार सफल रहा। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि निवर्तमान कलेक्टर श्री सिंह के साथ डेढ़ वर्षों तक कार्य करने का अनुभव बहुत अच्छा एवं यादगार रहा। कलेक्टोरेट में अमृत द्वार का निर्माण कराया गया है। वहीं मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले पदयात्रियों के लिए शक्ति पथ एवं शक्ति पथ कुटीर का निर्माण कराया गया। उनके द्वारा जिले में विभिन्न तरह के नवाचार किए गए। जिनमें गुड मार्निंग राजनांदगांव, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी अभियान, मेरा परिवार हेलमेट परिवार, सिलाई प्रशिक्षण, जोरातराई एडवेंचर पार्क जैसे विभिन्न तरह के बहतरीन नवाचार किए गए। उनके नेतृत्व में जिले को नीति आयोग द्वारा कृषि एवं जल ससांधन अंतर्गत कृषि सेक्टर में तीसरा स्थान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रशासनिक तौर पर विकेन्द्रित जन चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण किया गया। उनकी पहल से सेन्ट्रल लाईब्रेरी का विस्तार करते हुए सुसज्जित किया गया। जिससे अध्ययन करने वाले युवाओं को प्रेरणा मिल रही है। मनरेगा अंतर्गत अमृत सरोवर, कम्प्यूटर मोर संगवारी, आंगनबाड़ी में दरी वितरण, निर्माणाधीन मछली घर जैसे बहुत से कार्य किए गए।
अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि निवर्तमान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रारंभ की गई माह के तीसरे शनिवार को मेरा दफ्तर मेरा घर अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालयों में व्यापक तौर पर स्वच्छता का अभियान चलाया गया। जिससे साफ सफाई की स्थिति बदली। उन्होंने हमेशा यह प्रयास किया कि किसी भी कार्य में सबकी सहभागिता मिली। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव  अश्वन पुसाम, जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!