राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। दो सूत्रीय मांग को लेकर बीते 22 अगस्त से कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन का अनिश्तिकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन आज भी जारी है। इस आंदोलन के आठवें दिन आज नृत्य – संगीत के जरिये राज्य शासन का ध्यान खींचने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि केंद्र के समान 34 प्रतिशत (अब 38 फीसदी) मंहगाई भत्ता देने के साथ ही सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा देने की मांग को लेकर यह चौथें चरण का आंदोलन है। तीसरे चरण के आंदोलन की समाप्ति पर विराट दैली भी निकाली गई थी।