मांगों को लेकर कलेक्टोरेट के सामने हजारों की संख्या में हुए एकत्र
सरकारी दफ्तरों में पसरा सन्नाटा
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन के चौथे चरण की प्रांत व्यापी हड़ताल के तारतम्य में आज सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। इससे शासकीय कार्यालयों में सन्नाटा पसर गया है और आम जनता को प्रशासनिक कामकाज कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि, कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन की जिला इकाई की हड़ताल पिछली बार की तरह कलेक्टोरेट के सामने नैशनल हाइवे फ्लाई ओवर के नीचे ही हो रही है। जहां वक्तागण फेडरेशन के बैनर – पोष्टर से हजारों की संख्या में उपस्थित अधिकारियों – कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एकता बनाए रखने के साथ अधिकारोें की लड़ाई डटकर करने के लिए आह्वान कर रहे है। धरनास्थल पर संगठन के लोगों की भीड़ इतनी है कि बहुत से लोगों के लिए कुर्सियां कम पड़ गई हैं।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों इन्होंने तीसरे चरण की हड़ताल कर शहर में विराट रैली निकाली थी। तब चौतीस फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग के मुकाबले सरकार ने छः फीसदी बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बावजूद भी आंदोलन पर भूपेश बघेल सरकार का रवैया सख्त बताया जा रहा है। फेडरेशन की मांग है कि, केन्द्र सरकार के समान ही मंहगाई भत्ता दिया जाए और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा दिया जाए। आंदोलन में वर्ग-2 से वर्ग-4 तक के शासकीय कर्मी डटे हुए हैं।