पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, 4 नक्सली गिरफ्तार, कई घायल

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में करीब 5 नक्सली घायल हुए हैं, वहीं 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. अभी पुलिस की सर्चिंग जारी है. इसकी पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है. मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली नेशनल हाईवे 30 में उत्पात मचाने के फिराक में थे. सूचना मिलते ही जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया. इस दौरान कोत्तालेंड्रा के जंगल में हुई मुठभेड़ में 4 चार नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली. वहीं पांच नक्सली घायल हुए हैं.

एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम ग्राम कोत्तालेंड्रा जंगल के पास उपस्थित है. नक्सली नेशनल हाइवे-30 पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाली है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एर्राबोर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी कोंटा निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में दोनो थानों और डीआरजी के बल को कोत्तालेंड्रा के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था.

एसपी शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 11.30 बजे कोत्तालेंड्रा के जंगल में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए. इस दौरान घटना स्थल पर सुरक्षा बलों को 4 नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है. इसके अलावा 04-05 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भाग गए. अभी घटना स्थल की सर्चिंग जारी है.

error: Content is protected !!