पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, ग्रेनाइट लांचर और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त….

धमतरी. जिले के बोराई थाना क्षेत्र में आने वाले और ओड़िशा बॉर्डर से लगे एकावारी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ शुक्रवार की रात शुरू हुई थी, जो शनिवार की दोपहर तक चली. इस मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान की उंगली पर गोली लगने से मामूली जख्म आया है. वहीं मौके पर मिले खून के धब्बों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम दो से तीन नक्सली घायल हुए हैं.

घटना स्थल पर सर्चिंग के बाद पुलिस को एक बैरल ग्रेनाइट लांचर और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है. पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया है. बैकअप फोर्स की मदद से एनकाउंटर करने वाली टीम को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है.

धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सलियों के नुआपाड़ा दलम के एकावारी के आसपास होने की सूचना मिली थी. इसके बाद गरियाबंद और धमतरी की डीआरजी टीम को संयुक्त रूप से सर्चिंग में भेजा गया था, जिनके साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग और तेज कर दी गई है.

error: Content is protected !!