बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के सीमावर्ती गांव गुण्डम और छुटवाई के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच दोपहर में मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने का दावा किया है। जवानों ने मौके से नक्सली सामग्री भी बरामद किया है।
तर्रेम थाना क्षेत्र का मामला
मौके से भागते हुये कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। डीआरजी/एसटीएफ और कोबरा जवानों की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ थाना तर्रेम क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। संयुक्त पुलिस पार्टी मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग में लगी है।बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पार्टी अभी तर्रेम पहुंची नहीं है। कुछ संदिग्धों को हिरासत लिया गया है। घटनास्थल से नक्सलियों के सामान भी मिले हैं।