कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police and Naxalites) हुआ है. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को जवानों ने मार गिराया है. वहीं घटनास्थल से महिला नक्सली का शव समेत हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, आज कांकेर के थाना छोटेबेठिया के ग्राम बिनागुन्डा (थाना से 12 किमी. पूर्व दक्षिण दिशा) के जंगल में कांकेर DRG और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली और वहां से 1 महिला माओवादी का शव, एक 303 राइफल, एक 315 बोर राइफल और भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है.
इस संयुक्त ऑपरेशन में कांकेर डीआरजी/बस्तर फाइटर्स और बीएसएफ 30वीं व 94वीं वाहिनी के बल शामिल थे. सभी जवान सुरक्षित है. वहीं सर्च अभियान जारी है. प्राथमिक शिनाख्ती कार्रवाई के आधार पर पता चला कि मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी पीएलजीए (PLGA )कंपनी नंबर 5 की थी.