घर घुसकर महिला से मारपीट, आरोपी चारों महिलायें गिरफ्तार

राजनांदगांव। जिले की डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने नाम प्रार्थिया श्रीमति पारूल चतुर्वेदी पति नागेन्द्र चतुर्वेदी उम्र 39 साल साकिन इंदिरा नगर की रिपोर्ट पर आरोपीगण आरती बडोदे पति अजय बडोदे उम्र 31 साल, नीलू गलफट पति राजेश गलफट उम्र 29 साल, पूजा गौर पति संजय गौर उम्र 28 साल और ज्योति घोघरे पिता स्व0 हीरालाल 29 साल सभी साकिनान निवासी इंदिरा नगर वार्ड नं0 05 डोंगरगढ़ के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया श्रीमति पारूल चतुर्वेदी शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेडेसरा में कार्यरत है। उसने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 27 जनवरी को रात्रि करीब 07ः30 बजे अपने मकान में अकेली थी और उसका पति नागेन्द्र चतुर्वेदी रेल्वे कर्मचारी है जो डियूटी में बाहर था तभी आरोपिया नीलू गलफट, ज्योति घोघरे, आरती व पूजा के द्वारा प्रार्थीया के घर जबरदस्ती घर के लोहे के गेट ताला को तोडकर एवं दीवाल को फांदकर घर अंदर प्रवेश किया। प्रार्थिया के घर संबंधी पूर्व बात को लेकर उससे मारपीट कर गला दबाया। कपडे़ फाड़े हैं। इन चारों महिलाओं के द्वारा प्रार्थिया को एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट भी की। रिपोर्ट पर एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये बिना विलंब किये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढाई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अपराध क्रमांक 78/2022 धारा 294,323, 506, 458,34 भादवि0 पंजीबद्ध 04 आरोपिया को गिर कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!