पूरा यूपी जानता है नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं, अमेठी में बोले राहुल गांधी

यूपी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के अमेठी में शुक्रवार को एक संयुक्त रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा, “2014 में पीएम मोदी कहते थे कि 2 करोड़ रोजगार युवाओं को दूंगा. किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात करते थे. वो कहना चाहते थे कि 70 साल पर अंबानी अडानी के लिए कुछ नहीं हुआ. पूरा यूपी जानता है कि नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं. वोट लेने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं. काले कानून लाने का लक्ष्य किसानों से छीनकर अरबपतियों को दिया जाने का था.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “उन्होंने करोड़ों रुपये देकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार चोरी कर ली. मध्य प्रदेश की सरकार, गोवा की सरकार और अरुणाचल की सरकार चोरी करते हैं. देश के अरबपति देश को रोज़गार नहीं देते हैं, बल्कि छोटे दुकानदार और व्यापारी देते हैं जिनको मोदी सरकार ने तोड़ दिया है. आने वाले समय मे बच्चों को रोजगार नहीं मिलेगा, चाहें जितना पढ़ा लो पर रोज़गार नहीं मिलेगा.” राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कांग्रेस की सरकार आने पर तमाम योजनाएं लागू करने का वादा किया.

error: Content is protected !!