Redmi ने इस साल की शुरुआत में भारत में Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G के साथ Redmi Note 12 5G लॉन्च किया था. इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स और तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने देश में Redmi Note 12 4G को लॉन्च करने के बाद इसके Redmi Note 12 5G को भी अधिक स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्ध कराने की जानकारी दी है.
Redmi Note 12 5G की भारत में कीमत
Redmi Note 12 5G पहले केवल दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था, Redmi Note 12 5G की कीमत 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए 17,999, जबकि 6GB RAM + 128GB वैरिएंट 19,999 रुपये रुपये थी. अब, Redmi ने 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Redmi Note 12 5G का तीसरा स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत 21,999 रुपए है.
Redmi Note 12 5G स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन 6.67-inch की Full HD+ स्क्रीन के साथ आता है. इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 Nits की है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दी गई है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट पर काम करता है.
स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है.फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और MI की ऑफिशियल वेबसाइट और Mi Store से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट फ्रॉस्टेड ग्रीन, मिस्टिक ब्लू और मैट ब्लैक उपलब्ध है.