स्टेशन पारा में बच्चों द्वारा बनाई झांकी हर साल बटोरती है प्रशंसा

मोहल्ले के 2 दुर्गा पंडालों में होती है प्रदर्शित
राजनांदगांव। बच्चों के मन में क्या रचनात्मक विचार चल रहे होते हैं ये उनके प्रयासों के मूर्त रूप में आने के बाद ही पता चल पाता है। ऐसा ही उदाहरण स्टेशन पारा में पेश आया है।

बता दें कि वहां के 10-12 बच्चे हैं जो संगठित होकर 2 दुर्गा उत्सव समिति के लिये झांकी बनाने का काम 3-4 साल से कर रहे हैं। उनकी झांकी क्वांर नौरात्रि में पंचमी से सप्तमी तक प्रदर्शित होती है। इस वर्ष भी इनकी झांकी खूब वाहवाही बटोर रही है। जय मां दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष शैलेष रामटेके बंटी ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी अत्यंत सुंदर रही। बताया गया कि वार्ड क्र. 11 के इन बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप कुछ राशि हर साल देते हैं।

error: Content is protected !!