आबकारी विभाग ने 4 अधिकारियों सहित शराब कारोबारियों को भेजा नोटिस

रायपुर। आबकारी विभाग ने प्रदेश के तीन बड़े शराब निर्माताओं को नकली होलोग्राम बनाकर कारोबार करने के मामले में नोटिस जारी किया है। यही नहीं, विभाग के 4 आबकारी अफसरों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। सीएम भूपेश बघेल ने भी शनिवार को मीडिया से चर्चा में डिस्टलर्स को नोटिस देने की पुष्टि की थी। बताया गया कि जिन तीन डिस्टलर्स को नोटिस जारी किया गया है उनमें नवीन केडिया (डगलस कैसल), अमोलक सिंह भाटिया (वेलकम डिस्टलरी), और चुन्नू जायसवाल हैं। ये तीनों देशी शराब का निर्माण करते हैं।

आबकारी विभाग ने 4 अधिकारियों सहित शराब कारोबारियों को भेजा नोटिसबताया गया कि ईडी ने शराब घोटाला केस में तीनों शराब निर्माताओं का जिक्र किया है, और चार्ज शीट में यह कहा गया कि डिस्टलरी में बोतलों पर नकली होलोग्राम लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री की। करीब 13 हजार पन्नों के चार्ज शीट में सरकारी संरक्षण में अवैध कारोबार का आरोप लगाया गया है। यह कहा गया है कि शराब घोटाले से जुड़े सिंडिकेट द्वारा शराब निर्माताओं को नकली होलोग्राम प्रदान किए गए। शराब निर्माताओं ने भी ईडी को नकली होलोग्राम लगाकर कारोबार करने की बात मानी थी। इस तरह ईडी ने वर्ष-2019 से 2023 के बीच कई तरीकों से कुल मिलाकर 2161 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है।

error: Content is protected !!