सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 12 साल बाद राज मड़ई का आयोजन किया गया है, जिसमें आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा, बस्तर के नेता शंकर सोढ़ी भी शामिल हुए. मेले में मंत्री ने खुद पर जंजीर से कोड़े बरसाए. साथ ही पारंपरिक अंदाज में देवी-देवताओं की आराधना की. उनका वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
9 अप्रैल से मेला शुरू हुआ है, जिसका समापन आज होगा. इसमें सुकमा समेत आंध्रप्रदेश और ओडिशा के देवी-देवताओं के देव विग्रह शामिल हुए है. इस राज मड़ईमें केरलापाल परगना के लोग आयोजन करवाते हैं. इसे देखने और बस्तर की संस्कृति को समझने देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां आते हैं. मेले में शामिल होकर खुद पर कोड़े बरसाने वाले आबकारी मंत्री ने कहा कि कोड़े बरसाना आसान नहीं हैं. हिम्मत देवी-देवता ही देते हैं.