आबकारी मंत्री की फिसली जुबान, इन्हें बता दिया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, अब वीडियो वायरल

हमेशा से ही अपने उटपटांग बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जुबान एक बार फिर फिसल गई है. कवासी लखमा दंतेवाड़ा जिले प्रभारी मंत्री भी हैं. 27 जनवरी को अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान मंत्री कवासी लखमा की भाषण देते हुए जुबान फिसल गई. मंत्री ने जनता से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विकास का बखान करते हुए दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा को मुख्यमंत्री बता दिया. मंत्री कवासी लखमा की भाषण देते हुए की लगभग 27 सेकंड की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

मंत्री ने ये कहा..

दरअसल, दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर पालिका में 27 जनवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने कवासी लखमा पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा समेत अन्य कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में जनता को आबकारी मंत्री ने संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मुंबई, रायपुर में रैंप बन रहा है. हमारे क्षेत्र में सड़क, पुल, स्कूल और आश्रम बने. इसी आशा के साथ हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है, हमारी मुख्यमंत्री देवती कर्मा जी हमारे 12 विधायक सब क्षेत्र का विकास कर रहे हैं.

राहुल गांधी को भी बता चुके हैं छत्तीसगढ़ का CM

लगभग डेढ़ साल पहले मंत्री कवासी लखमा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दंतेवाड़ा प्रवास पर आए थे. जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बता दिया था. उस समय भी कवासी लखमा की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. BJP ने भी इसकी जमकर खिल्लियां उड़ाई थी.

error: Content is protected !!