सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस घर पर! Xiaomi ने लॉन्च किया 98-इंच का धमाकेदार Mini LED TV, साथ आया Redmi Projector 4 Pro

टेक्नोलॉजी डेस्क. शाओमी ने एक बार फिर अपने यूजर्स को चौंका दिया है. कंपनी ने चीन में अपना नया Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी ने सिर्फ टीवी ही नहीं, बल्कि इसके साथ एक नया Redmi Projector 4 Pro भी मार्केट में उतारा है. ये दोनों ही प्रोडक्ट्स हाई-टेक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आए हैं.

Xiaomi TV S Pro Mini LED
Xiaomi TV S Pro Mini LED

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 के मॉडल्स और डिस्प्ले साइज (Xiaomi TV S Pro Mini LED)

शाओमी ने इस टीवी सीरीज में सिर्फ 98 इंच का ही नहीं बल्कि 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच के मॉडल भी पेश किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा 98 इंच वाले वेरिएंट की हो रही है, क्योंकि इसका डिस्प्ले सिनेमा जैसा बड़ा और क्वालिटी में बेहद शानदार है.

इस टीवी में 4K (2,160×3,840 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाला Mini LED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इसकी पीक ब्राइटनेस 5,700 निट्स तक जाती है, जिससे सूरज की तेज रोशनी में भी स्क्रीन साफ दिखती है. इसके अलावा, यह टीवी 165Hz रिफ्रेश रेट (4K कंटेंट के दौरान) और 330Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है.

बेहतरीन डिस्प्ले और कलर एक्सपीरियंस

शाओमी ने इस टीवी में 3,864 डिमिंग जोन दिए हैं, जिससे ब्राइट और डार्क दोनों सीन में बेहतर विजुअल क्वालिटी मिलती है.
इसके पतले 4.6mm बेज़ल और 0.9mm ब्लैक बॉर्डर इसे प्रीमियम लुक देते हैं. व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है, यानी आप किसी भी दिशा से देखेंगे तो पिक्चर क्वालिटी लगभग समान रहेगी.

टीवी में Variable Refresh Rate (VRR) और FreeSync Premium Pro का सपोर्ट है. पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है और MEMC (Motion Estimation and Motion Compensation) फीचर की वजह से फास्ट मूविंग वीडियो या गेमिंग के दौरान भी झिलमिलाहट नहीं होती.
कलर एक्सपीरियंस के लिए यह टीवी 95% DCI-P3 कलर गामट सपोर्ट करता है, जिससे रंग बेहद नैचुरल और ब्राइट दिखते हैं.

स्मार्ट फीचर्स और परफॉर्मेंस (Xiaomi TV S Pro Mini LED)

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 में कंपनी का नया XM9000 चिपसेट दिया गया है. यह टीवी HyperOS 3 इंटरफेस पर रन करता है, जो एंड्रॉयड बेस्ड है.
इसमें लाइट सेंसर और कलर टेंप्रेचर सेंसर भी हैं, जो कमरे की लाइट के हिसाब से स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर को अपने-आप एडजस्ट करते हैं.

ऑडियो की बात करें तो टीवी में 2.1.2 चैनल स्पीकर सिस्टम (71W आउटपुट) दिया गया है, जो Harman AudioEFX और Dolby Atmos सपोर्ट करता है. यानी आवाज थिएटर जैसी और बास डीप है.

Redmi Projector 4 Pro के फीचर्स

टीवी के साथ शाओमी ने Redmi Projector 4 Pro भी लॉन्च किया है. यह प्रोजेक्टर उन लोगों के लिए है जो घर पर सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस चाहते हैं.
इसमें 1080p रेजोल्यूशन और 600 Lumens CVIA ब्राइटनेस मिलती है. इसके साथ MEMC सपोर्ट भी है, जिससे वीडियो स्मूद चलता है.

यह प्रोजेक्टर 120 इंच तक का बड़ा डिस्प्ले प्रोजेक्ट कर सकता है. इसमें 8W के डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं, जो पैसिव बेस पैनल के साथ आते हैं, जिससे आवाज साफ और दमदार लगती है.

Redmi Projector 4 Pro में ToF स्मार्ट फोकस सेंसर दिया गया है, जो ऑटो फोकस को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें AI वॉइस कंट्रोल फीचर भी है, यानी आप सिर्फ अपनी आवाज से इसे कंट्रोल कर सकते हैं.

यह प्रोजेक्टर Xiaomi HyperOS Connect फीचर के साथ आता है और कंपनी ने इसके लिए 24 महीने की वारंटी दी है.

कीमत और उपलब्धता (Xiaomi TV S Pro Mini LED)

  • Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 (98-इंच) की कीमत चीन में CNY 15,999 (लगभग ₹1,94,000) रखी गई है.
  • वहीं Redmi Projector 4 Pro की कीमत CNY 1,499 (लगभग ₹18,000) है.

भारत में इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शाओमी जल्द ही इन्हें इंडियन मार्केट में भी पेश कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!