अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में चेकिंग के दौरान SST (Static Surveillance Team) टीम और पुलिस ने एक बस से विस्फोटक सामग्री जब्त की है। फिलहाल, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए चालक और कंडक्टर से पूछताछ कर रही है।
दरसअल, एमपी-सीजी सीमा से लगे अनूनपुर चेक पोस्ट में आज चेकिंग के दौरान नफीस ट्रेवल्स की एक बस MP-18-P- 0425 को रोका। इस दौरान बस में एक बैग लावारिस मिला। जिसके अंदर बारूद, रस्सी सहित संदिग्ध सामग्री मिली। जिसे पुलिस और एसएसटीम ने जब्त कर लिया है।
बताया गया कि, यह बस छत्तीसगढ़ राज्य के मनेंद्रगढ़ जा रही थी। इधर, बस में विस्फोटक सामग्री मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि, चालक और कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।