राजनांदगांव। शहर सहित जिले भर में बसंत पंचमी उत्सव मनाये जाने की व्यापक तैयारियां चल रहीं हैं। इस वर्ष यह त्यौहार कल यानी शनिवार 5 फरवरी को है। इस दिन सगाई, वैवाहिक कार्यक्रम, बौद्धिक, साहित्यिक कार्यक्रम भी विशेष रूप से होंगे। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की व मां परमेश्वरी की जयंती भी बसंत पंचमी ही है। इस रोज शाम, रात्रि को परंपरागत ढंग से होलिका दहन स्थलों पर एरंड की शाख गाड़कर पूजा करके होली धुरेड़ी तक के लिए फाग, नगाड़ों का दौर भी शुरू हो जायेगा।