मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नवगठित जिलों के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां

 

दो सितंबर खैरागढ़.छुईखदान.गण्डई व तीन सितंबर को मोहला.मानपुर.चौकी दौरा
कलेक्टर,एसपी,डीआईजी ले रहे तैयारियों का जायजा

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। दो सितंबर और तीन सितंबर 2022 राजनांदगांव जिले सहित छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन हो जायेंगे। कारण कि दो सितंबर को खैरागढ.छुईखदान.गण्डई ये तीन तहसील मिलकर अलग जिले के रूप में अस्तित्व में आ जायेंगे। इसी तरह तीन सिंतबर को मोहला.मानपुर.चौकी तीन तहसीलों का एक अलग जिले के रूप में वजूद होगा। इन तारीखोें में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन नवगठित जिलों के दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर शांति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनायें रखने पुलिस तथा सिविल प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस कड़ी में कलेक्टर,एसपी,डीआईजी जैसे बड़े अधिकारी मातहत अधिकारियों की बैठकें लेने के साथ – साथ उन क्षेत्रों में जाकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। नये जिले के रूप में अस्तित्व में आने को लेकर उन क्षेत्रों के निवासियों में अपार खुशी होना स्वाभाविक है। हालांकि नये जिलों में साधनों -संसाधनों की उपलब्धता और विकास धीरे-धीरे हो सकेंगे। बहरहाल उक्त दोनों नवगठित जिलों के लिए अपने – अपने ओएसडी नियुक्त होकर काम कर रहे हैं।

error: Content is protected !!