शेयर बाजार में गिरावट, जानिए कौन से स्टॉक टॉप गेनर और कौन रहे लूजर?

 

Stock Market Opening Update: वैश्विक और एशियाई बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट का रुख है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में बाजार दबाव में है.

इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार सुबह भारतीय घरेलू शेयर बाजार में नरमी के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू हुआ है. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 439 अंकों की गिरावट के साथ 62,395 पर खुला, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 18,600 पर खुला.

आज सेंसेक्स 439 अंकों की गिरावट के साथ 62395 के स्तर पर खुला. निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 18600 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में बाजार दबाव में है. सेंसेक्स 62450 के नीचे और निफ्टी 18600 के नीचे कारोबार कर रहा है. इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयरों में तेजी है. एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील, इंफोसिस, डॉ रेड्डी जैसे शेयरों में गिरावट रही.

इससे पहले आखिरी कारोबारी दिन सोमवार (6 दिसंबर) को भी सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 33 अंक की गिरावट के साथ 62,834 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 4 अंक की बढ़त के साथ 18,701 के स्तर पर बंद हुआ.

इन शेयर्स ने किया कमाल

आज के बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज समेत कई कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

इन शेयर्स ने किया निराश

वहीं अगर गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील, इंफोसिस, डॉ रेड्डी समेत कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ खुला

विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर खुला. मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त के साथ 81.94 के स्तर पर खुला. इससे पहले सोमवार को आखिरी कारोबारी दिन रुपया 52 पैसे की गिरावट के साथ 81.79 पर बंद हुआ था.

error: Content is protected !!